(यह जांच सूची केवल सांकेतिक है और अंतिम नहीं है तथा विभिन्न स्थानों पर स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर इस सूची में आवश्यकता अनुसार नई अपेक्षाओं को शामिल किया जा सकताहै)
पहचान प्रमाण – मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड/आधार कार्ड/पासपोर्ट की स्व-प्रमाणित प्रति।
निवास प्रमाण - नवीनतम टेलीफोन बिल, इलेक्ट्रिक बिल, संपत्ति कर रसीद (2 महीने से अधिक पुरानी नहीं), मालिक/भागीदारों/निदेशकों के मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट।
अजा/अजजा/अपिव/अल्पसंख्यक का प्रमाण
व्यवसाय उद्यम की पहचान/के पते का प्रमाण – व्यवसाय इकाई के स्वामित्व, पहचान और पते के संबंध में संबंधित लाइसेंस/पंजीकरण प्रमाणपत्रों/अन्य दस्तावेजों की प्रतियां।
आवेदक अन्य किसी बैंक/वित्तीय संस्था का चूककर्ता नहीं होना चाहिए।
वर्तमान बैंकर से (पिछले छ: माह का) खाता विवरण, यदि कोई हो।
आयकर /बिक्री कर विवरणी आदि सहित इकाइयों के पिछले दो वर्ष का तुलन-पत्र (रु. 2 लाख और उससे ज्यादा के सभी मामलों पर लागू)
कार्यशील पूंजी सीमाओं के मामले में भविष्य हेतु एक वर्ष का तथा मीयादी ऋण के मामले में ऋण अवधि का अनुमानित तुलन पत्र (रु. 2 लाख और उससे ज्यादा के सभी मामलों पर लागू)
आवेदन प्रस्तुत करने की तारीख तक चालू वित्तीय वर्ष के दौरान की गई बिक्री
तकनीकी एवं आर्थिक संभाव्यता के ब्योरे सहित (प्रस्तावित परियोजना की) परियोजना रिपोर्ट।
ज्ञापन और कंपनी संस्था के अंतर्नियम/ भागीदारों की भागीदारी डीड आदि।
अन्य पार्टी गारंटी न होने पर निदेशकों एवं भागीदारों सहित उधारकर्ता से आस्ति एवं देयता विवरण लिया जाए जिससे नेट-वर्थ ज्ञात की जा सके।
प्रोपराइटरों/भागीदारों/निदेशकों के फोटो (2 प्रतियां)